GMCH STORIES

शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े, नवाचारों को अपनाएं :  सांसद डॉ. रावत

( Read 1820 Times)

24 Sep 25
Share |
Print This Page
शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े, नवाचारों को अपनाएं :  सांसद डॉ. रावत

 राजस्थान स्टेट एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल सोसायटी के तत्त्वावधान में बुधवार को छठी राज्य स्तरीय एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल विद्यालयों का सांस्कृतिक, साहित्यिक फेस्ट एवं कला उत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह शोभागपुरा स्थित महाप्रज्ञ विहार परिसर में आयोजित हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, ईएमआरएस शिक्षण-प्रशिक्षण से जुड़े लोग एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और नवाचारों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति से गहराई से जुड़ा हुआ समाज है। यह धरती हमारी मां है और इसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। डॉ. रावत ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि एकलव्य आवासीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे आगे चलकर देश और समाज का नाम रोशन करें और अपनी प्रतिभा के बल पर नई ऊँचाइयों को प्राप्त करें।

मन लगाकर करें पढ़ाई - एसीएस मीना
समारोह में संबोधित करते हुए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुंजीलाल मीना ने कहा कि इस आयोजन से बच्चों में प्रतियोगी भावना का विकास होगा। उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का चयन कर उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। आंध्रप्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान के विद्यार्थी यदि बेहतरीन प्रदर्शन करें तो पूरे राज्य का गौरव और भी बढ़ेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और समाज व देश का नाम ऊंचा करें।

नशे से दूर रहने की साध्वी की सीख
समारोह में साध्वी श्रीजी कल्पयशा ने बच्चों को नशामुक्ति की प्रेरणा देते हुए कहा कि यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो नशे से पूर्णतः दूर रहना आवश्यक है। नशा न केवल व्यक्ति का बल्कि उसके परिवार और आसपास के लोगों का भी नुकसान करता है। इसलिए विद्यार्थी जीवन में अनुशासन और संयम को अपनाकर उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें।

तीन दिवसीय आयोजन में 31 प्रकार की प्रतियोगिताएं होगी आयोजित
आयोजन के प्रभारी अधिकारी एवं निदेशक (सांख्यिकी) टीआरआई, सुधीर दवे ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेशभर के 31 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल विद्यालयों से एक हजार एक सौ से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। तीन दिवसीय इस महोत्सव के दौरान एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली, चित्रकला, लोकगीत, निबंध लेखन एवं अन्य सांस्कृतिक-साहित्यिक गतिविधियों से जुड़ी 31 विविध स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर टीएडी आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी, टीआरआई निदेशक ओ.पी. जैन, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अधिकारी, विद्यालयों के प्राचार्यगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like