उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि द्वारा शुभकेसर गार्डन में मेवाड़ गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूणोदय आटर््स के पुष्पेंद्र एवं विशिष्ठ अतिथि संतोष कालरा थे।
गरबा महोत्सव में महिलाओं व सदस्यों ने विभिन्न भजनों पर गरबा कर माहौल बनाया। सभी महिला सदस्य गरबा की पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य किये। कार्यक्रम संयोजक भरत वर्मा, कार्यक्रम में संरक्षक डॉ. स्वीटी छाबड़ा, सार्जेंट एट आर्म्स वैशाली मोटवानी, उपाध्यक्ष सुनीता सिंघवी, कार्यकारी सदस्य रश्मि बोहरा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।