GMCH STORIES

एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल की जयंती पर किया नमन

( Read 372 Times)

25 Sep 25
Share |
Print This Page
एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल की जयंती पर किया नमन

उदयपुर  एकात्म मानववाद और अंत्योदय  के प्रणेता प्रखर राष्ट्रवादी महान विचारक एवं भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला की ओर से गुरूवार को दूध तलाई स्थित उपाध्याय पार्क में लगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फुल सिंह मीणा, पुर्व जिलाध्यक्ष दिनेश भटट्, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर डॉ. पुनिया ने कहा कि अन्त्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसे दूरद्रष्टा थे जिनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक है जितने उस समय थे। संघ के स्वयंसेवक से लेकर जन संघ के अध्यक्ष तक दीनदयाल जी का सम्पूर्ण जीवन देश की   संस्कृति और हितों के लिए समर्पित रहा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी विकास की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को पंक्ति में खड़े पहले व्यक्ति के समकक्ष लाना चाहते थे। उनके इन्ही सिद्धांतों पर चलकर ही आज भाजपा विश्व की सबसे अधिक सदस्यों वाली पार्टी बनकर वटवृक्ष के रूप में विद्यमान है। मीडिया सहप्रभारी कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, पूर्व देहात अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार,  मंत्री प्रकाश अग्रवाल, खुश्बू मालवीया, विष्णु पालीवाल, लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, दीपक कुमावत, सतीश शर्मा सहित कार्यकर्ताआंे ने दीनदयाल जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like