GMCH STORIES

परमाणु बिजलीघर का होगा शिलान्यास : राठौड़ 

( Read 416 Times)

23 Sep 25
Share |
Print This Page
परमाणु बिजलीघर का होगा शिलान्यास : राठौड़ 

उदयपुर की दो दिवसीय यात्रा पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जीएसटी की नई दरो और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की बांसवाड़ा यात्रा को लेकर जायजा लिया। मीडिया प्रभारी शहर जिला अध्यक्ष डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि शहर के मध्य स्थित हनुमान मंदिर पर साहू समाज की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का स्वागत किया गया। 


चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और नेक्स्ट जन जीएसटी रिफॉर्म के संयोजक पारस सिंघवी की ओर से  उदयपुर के समस्त व्यापारिक संगठनों की ओर से प्रधानमंत्री जी को जीएसटी की नई दरों को लेकर धन्यवाद पत्र सौंप गए। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन और संचालन करते हुए शहर जिला महामंत्री पारस सिंघवी ने बताया कि उदयपुर शहर के व्यापारिक संगठनों में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के महामंत्री राजमल जैन प्रचार प्रसार मंत्री राकेश जैन अशोक काबरा बृजलाल सोनी अश्विनी बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष जयेश चंपावत सर्राफा एसोसिएशन के कैलाश सोनी, 

चेंबर के व्यापारियों में सीमेंट एसोसिएशन से मनोज लोढ़ा किराना एसोसिएशन से अनिल मेहता लखारा चौक व्यापार मंडल से चेतन सोनी मालदा स्ट्रीट व्यापार संस्था से लोकेश कोठारी मालदा स्ट्रीट व्यापार संघ से मयंक लोढ़ा चेंबर के संरक्षक श्री अंबालाल जी बोहरा महामंत्री राजमल जैन होटल एसोसिएशन से सुदर्शन देव सिंह कारोही

प्रदेश अध्यक्ष ने मंडी स्थित सभी व्यापारियों से भेंट कर जीएसटी रिफॉर्म के अंतर्गत संवाद किया और स्टीकर भेंट कीये। 

 

प्रदेश अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नापाल बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री जी के द्वारा परमाणु बिजली घर का शिलान्यास किया जाएगा और विशाल जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पधारे जीएसटी के नए दर से व्यापारि वर्ग जहां खुश हैं वहीं आमजन भी राहत महसूस कर रहा है ।

 

जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने स्वागत और धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि नवरात्रि की स्थापना के साथ जीएसटी की नई दर लागू हो गई है जो हमारे लिए दोहरी खुशी और राहत लेकर आए हैं। प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति से सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। 

 

प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ प्रमोद सामर जिला प्रभारी भारतीय जनता पार्टी पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली पूर्व विधायक फूल सिंह मीणा वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी पूर्व देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान भाजपा महामंत्री पारस सिंघवी देवीलाल सालवी और पंकज बोराणा  जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली पूर्व महापौर रजनी डांगी रवींद्र श्रीमाली पूर्व प्रधान खूबिलाल पालीवाल प्रधान प्रतिभा नागदा तुषार मेहता प्रकाश अग्रवाल खुशबू मालवीय कार्यालय मंत्री मांगू सिंह रावत देवेंद्र साहू मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत अशोक नागदा शहर जिला प्रवक्ता गोविंद दीक्षित डॉ ओम पारेख मोहित सनाढ्य पूर्व पार्षद लोकेश कोठारी मंडल अध्यक्षों विजय आहुजा कन्हैया वैष्णव रुचिका चौधरी दिग्पाल जी आदि

 महामंत्री सुनील व्यास अनिल अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like