उदयपुर, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की 25 सितम्बर को बांसवाड़ा जिले की यात्रा प्रस्तावित है। इस दौरान डबोक हवाईअड्डे पर उनकी ट्रांसिट यात्रा की सम्भावना को देखते हुए जिल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता ने पहले ही विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कार्यभार सौंप दिए थे। मंगलवार को उन्होने सभी विभागों द्वार की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने अति विशिष्ट यात्रा को देखते हुए निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सभी तैयारियां सुनिश्चित रखने एवं किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जितेंद्र ओझा व दीपेंद्र सिंह राठौड़, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एसीईओ वीरमा राम, भींडर एसडीएम रमेश चंद्र माहेश्वरी, बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक सुरेश सोलंकी, सीआईडी डिप्टी डूंगर सिंह, सीएमएचओ डॉ शंकर बामणिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।