उदयपुर। तरूण प्रभावना फाउण्डेशन गुरू परिवार की ओर से हिरणमगरी से. 4 स्थित घूमर गार्डन में मां पदमावती डांडिया-2025 का आगाज हुआ, जो निरन्तर चलेगा।
राजस्थान ट्रस्ट प्रभारी राजकुमार जैन ने बताया कि विगत 5 वर्षो से यह कार्यक्रम संस्थान द्वारा निरन्तर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अतिथि संस्थान के संरक्षक रमेश दोशी,मुख्य अतिथि सोनिका पाल,आशीष मेहता, संस्थान के अध्यक्ष विमल नाथुत एवं तरूण प्रभावना फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार अखावत ने सभी अतिथियों का पगड़ी,माला, उपरना पहनाकर व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सभी महिला-पुरूषों ने धार्मिक गीतों पर डांडिया किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण सिंघवी,मुकेश सिपरिया,ने कार्यक्रम का संचालन किया। सोनिका जैन,जज महेन्द्र कोठारी व दिनेश ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। सभी महिला एवं बच्चों को पुरूस्कृत किया गया।