उदयपुर। राजधानी जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित “राइजिंग भारत समिट एंड अवार्ड 2025” कार्यक्रम में उदयपुर के युवा उद्योगपति, लोटस हाई टेक इंडस्ट्रीज के फाउंडर तथा फोर्टी राजस्थान ब्रांचेज चेयरमैन प्रवीण सुथार को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान प्रदान किया गया।
यह सम्मान उन्हें उद्योग जगत में नवाचार को प्रोत्साहित करने, उद्यमशील नेतृत्व स्थापित करने, एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाने और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रदान किया गया।
प्रवीण सुथार ने फोर्टी उदयपुर शाखा की स्थापना कर व्यापारियों और उद्यमियों के लिए एक सशक्त मंच तैयार किया। इसके बाद उन्होंने पूरे राजस्थान की शाखाओं का सफल नेतृत्व करते हुए नए अवसरों और संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त किया। साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता अभियान और कोविड-19 राहत कार्यों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।