उदयपुर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव, कुलदीप शर्मा एवं विजिटर्स बोर्ड ने केर्न्द्रीय कारागृह उदयपुर एवं महिला जेल का त्रैमासिक निरीक्षण किया ।
प्राधिकरण सचिव व एडीजे श्री शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के समय विजिटर्स बोर्ड के सदस्य एडीएम दीपेन्द्र सिंह राठौड़, कनिष्ठ अभियंता पीडब्युडी राजपाल सिंह, उपधीक्षक सिटी पूर्व छगन राजपुरोहित, मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामनिया, संयुक्त निदेशक सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग गिरीश भटनागर तथा एडीईओ मुरलीधर चौबीसा उपस्थित रहे । इस अवसर पर केन्द्रीय कारागृह अधीक्षक राजपाल सिंह एवं अन्य जेल अधिकारीगण उपस्थित रहे । महिला जेल का भी विजिटर्स बोर्ड द्वारा निरीक्षण किया गया ।
केन्द्रीय कारागृह उदयपुर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जेल में क्षमता से अधिक बंदीगण निरूद्ध है । केन्द्रीय कारागृह के बैरके में जो शौचालय है उनकी टॉईलेट शीट्स टूटी हुई पाई गई। बंदीगण ने बताया कि जेल में क्षमता से अधिक बंदीगण निरूद्ध होने के कारण रात को सोने में काफी समस्या आती है । जेल के एक बैरेक के शौचालय में रोशनदान नहीं होने एवं एक्जास्ट पंखा नंही होने से बदबू बैरेक मे फैलना पाया गया । बंदीगण ने जेल में ठीक व सन्तोषप्रद खाना एवं नाश्ता मिलना बताया, बंदीगण ने बताया कि जेल में एस.टी.डी की बहुत अच्छी सुविधा है ।