उदयपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ उदयपुर दीवास द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुखेर में 25 शिक्षकों का सम्मान किया गया।
पूर्व अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि सम्मान समारोह में शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। वहीं क्लब की महिलाओं ने परंपरागत उपरणा तथा नारियल देकर सभी शिक्षकों एवं अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिन्सिपल शरद कुमार पारीक ने की। संचालन लक्ष्मी खटीक ने किया। क्लब की सदस्य मीना बोकङिया एवं बेला व्यास ने कविता और कहानी के माध्यम से शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष आशा श्रीमाली ने वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर क्लब की ओर से ललिता बापना, वनीता पामेचा तथा सुनीता जैन आदि उपस्थित रहीं।