उदयपुर - वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता - कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा को राष्ट्रीय लोक अधिकार मंच की ओर से ''मेवाड़ लोक रत्न'' सम्मान से सम्मानित किया गया , उन्हें सामाजिक कार्य परिवार परामर्श कार्य, जन सेवा कार्य पारिवारिक मूल्यों के संरक्षण में विशेष योगदान के लिये यह वरिष्ठ सम्मान दिया गया है
श्री कच्छवाहा अनेक जन समाज धर्म सेवी संगठनों संस्थाओं के समर्पित कार्यकर्ता होने के साथ फैडरेशन ऑफ एनजीओ राजस्थान प्रदेश महासचिव एवम् श्रीमेवाड़ सगस
जी लोकसेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष है।
इस अवसर पर पूर्व न्यायाधिश एवम् शासन सचिव डॉ. बसंती लाल बाबेल, समाजसेवी प्रताप सिंह तलावदा , राजस्थान बार काउंसिल चेयरमैन राव रतन सिंह, बार एसोसिएशन महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा, डॉ. करण सिंह मोगरा, एडवोकेट भरत कुमावत सहित जानी मानी विभूतियां उपस्थित थी।
यह जानकारी मेवाड़ लोकरत्न से सम्मानित कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा ने दी।