उदयपुर। विप्र फाउंडेशन द्वारा मानसरोवर क्षेत्र में निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च का लोकार्पण आगामी 6 सितंबर को होगा। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महामंत्री के.के.शर्मा ने बताया कि नवनिर्मित यह केंद्र शिक्षा, मानवीय मूल्यों और सामाजिक अनुसंधान के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा। इसमें छात्रों के लिए आधुनिक पुस्तकालय, स्मार्ट क्लासरूम, कोचिंग कक्षाएं, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, ई-लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। संस्थान के सफल संचालन हेतु सर्वदलीय संचालन समिति का गठन किया गया है, जिसमें वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस, प्रोफेसर, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला प्रतिनिधि और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि इस संस्थान का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा, संस्कार और सामाजिक चेतना से जोड़ना है। लोकार्पण समारोह में प्रदेशभर से हजारों लोग भाग लेंगे और इस भव्य आयोजन के साक्षी बनेंगे। यह आयोजन सिर्फ एक लोकार्पण नहीं, बल्कि शिक्षा, संस्कार और समाज की चेतना का महायज्ञ है।