उदयपुर। अंजुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर के तत्वावधान में बुधवार रात्रि बाद नमाज-ए-इशा अंजुमन चौक पर जश्ने ईद मीलादुन्नबी के दो दिवसीय कार्यक्रम का पहला जलसा आयोजित हुआ।
अंजुमन सदर हाजी मुख्तार अहमद कुरैशी और सेक्रेट्री एडवोकेट मुस्तफा शेख ने बताया कि इस वर्ष पैग़म्बर-ए-इस्लाम के 1500वें यौमे पैदाइश के उपलक्ष्य में दुनिया भर में जश्न, जुलूस और धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। जिसके चलते उदयपुर में भी दो दिवसीय जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें जलसे के मुख्य वक्ता हुजूर गयासे मिल्लत अल्लामा शाह सैयद मीर गयासुद्दीन अहमद कादरी काल्पी शरीफ ने पैग़म्बर-ए-इस्लाम की जीवनी और उनकी दी गई शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनकी बताई हुई राह पर चलकर इंसान समाज सुधार और भाईचारे का संदेश फैला सकता है। वहीं सैयद शाह हसनैन बकाई कादरी (शफीपुर शरीफ) ने अपने खास अंदाज में संबोधित करते हुए बताया कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम की शिक्षाओं को अपनाकर समाज में वास्तविक सुधार लाया जा सकता है।
नातिया कलाम से सजी महफ़िल
दिल्ली से आए शायरे-इस्लाम हमदम फैजी धनबादी, शमीम फैजी, और मुंबई से मौलाना रफीक रज़ा कादरी ने नातिया कलाम पेश किए, जिससे जलसे का माहौल रौनकदार हो गया। इस अवसर पर मौलाना जुलकरनैन बलयावी, मुफ्ती अहमद हुसैन, मौलाना आस मोहम्मद, अंजुमन कमेटी के जॉइंट सेक्रेट्री इजहार हुसैन, कैबिनेट मेंबर फखरुद्दीन शेख, तौकीर मोहम्मद, फिरोज बशीर सहित शहरभर के आलिम-ए-दीन और मौतबिर लोग मौजूद रहे।
अंजुमन मीडिया प्रभारी राशिद खान ने बताया कि गुरुवार को आयोजित होने वाले दूसरे जलसे के मुख्य वक्ता खलीफा-ए-ताजुश्शरीया अल्हाज मुफ्ती मसीहुद्दीन हश्मती (उतरौला-बलरामपुरी) होंगे। साथ ही वक्ता के रूप में सैयद शाह हसनैन बकाई कादरी शफीपुर शरीफ शामिल होंगे। नातिया कलाम के लिए दिल्ली से शायरे इस्लाम हमदम फैजी, धनबाद से शमीम फैजी व मुम्बई से मौलाना रफीक रजा कादरी शिरकत करेंगे। साथ ही मौलाना जुलकरनैन, मुफ्ती अहमद हुसैन, मौलाना आस मोहम्मद सहित शहर भर के मुकामी आलिमे-दीन रौनके स्टेज रहंेगे।