वीरभूमि मेवाड़ से रविवार को फिट इंडिया का संदेश गूंजा। अवसर था खेल एवं युवा मामले मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में चल रहे फिट इण्डिया मुवमेंट के तहत राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साइक्लोथोन और मैराथन का। प्रशासन, उदयपुर विकास प्राधिकरण एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील के किनारे आयोजित कार्यक्रम में खेल एवं युवा मामले विभाग तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के मंत्री ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्द्धनसिंह राठौड़ ने शिरकत की। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। राठौड़ स्वयं साइक्लोथोन में जुड़े तथा पूरे रूट पर साइकिलिंग करते हुए खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं मंत्री श्री राठौड़ को अपने बीच पाकर खिलाड़ियों, युवाओं, बच्चों के साथ-साथ शहर के हर आमो-खास का उत्साह चरम पर रहा।
साइकिल से पहुंचे खेल मंत्री
फिट इंडिया मुवमेंट के तहत मनाए जा रहे 3 दिवसीय खेल उत्सव के तहत रविवार को फतहसागर की पाल पर मोतीमंगरी गेट के समीप से साइक्लोथोन एवं मैराथन का आगाज हुआ। इसके लिए सुबह 6 बजे से ही खिलाड़ी, युवा, महाविद्यालयों और विद्यालयों के बच्चे, अधिकारी-कर्मचारीगण, खेल प्रशिक्षक आदि पहुंचने लगे। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, युडीए आयुक्त राहुल जैन, समाजसेवी गजपालसिंह, चंद्रगुप्तसिंह चौहान आदि बतौर अतिथि उपस्थित रहे। ठीक 7.30 बजे खेल मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ साइकिल चलाते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचे। उनके आगमन के साथ ही खिलाड़ियों का उत्साह परवान पर रहा। युवाओं ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए उनका स्वागत किया। संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरमानी, जिला कलक्टर श्री मेहता, युडीए आयुक्त श्री जैन, जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल आदि ने गुलदस्ता भेंट कर उनकी अगवानी की।
साइक्लोथोन व मैराथन को दिखाई हरी झण्डी, स्वयं भी हुए शामिल
खेल मंत्री कर्नल राठौड़ सहित सभी अतिथियों ने मोतीमंगरी गेट के समीप से साइक्लोथोन एवं मैराथन को हरी झण्डी दिखाई। खेल मंत्री सहित अन्य अतिथि भी साइक्लोथोन में शामिल हुए। साइक्लोथोन फतहसागर की पाल होते हुए युडीए सर्किल, सहेलियों की बाड़ी, विद्याभवन स्कूल, देवाली छोर होते हुए करीब 3.50 किलोमीटर का सफर तय कर टाया पैलेसे पहुंची। पूरे रास्ते में खिलाड़ी जयकारे लगाते हुए उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे थे। वहीं मैराथन मोतीमगरी से प्रारंभ होकर फतहसागर ओवरफ्लो के समीप से टायापैलेस पहुंची।
स्वयं के लिए रोज अच्छे निर्णय लें - राठौड़
टाया पैलेस पर आयोजित समापन समारोह को संबोधित करते हुए खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने कहा कि अपनी सेहत के लिए जागरूक रहकर जो लोग आएं हैं उन्हें कोई संदेश देने की जरूरी नहीं। आप लोगों ने स्वयं अपना संदेश दूसरों को दिया है। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि स्वस्थ रहें, खुश रहें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और खुश रहने के लिए स्वयं पहल करनी होगी। स्वयं अपने के लिए रोज अच्छे निर्णय लें, अच्छे लोगों के साथ रहें। उन्होंने फिट खेल दिवस के थीम के अनुरूप प्रतिदिन स्वयं की सेहत का ध्यान रखने के लिए खेलों को अपनाने पर बल दिया। सांसद श्री गरासिया व डॉ रावत ने खेल मंत्री का उदयपुर आगमन पर स्वागत करते हुए खेलों के विकास के लिए सरकार स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार जताया। सांसद डॉ रावत ने आगामी 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक होने वाले सांसद खेल महोत्सव की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों से भागीदारी का आह्वान किया।
कयाकिंग व कैनोईंग खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला
कार्यक्रम के दौरान फतहसागर झील में कयाकिंग व कैनोईंग शॉ भी हुआ। दोनों ही वाटर स्पोर्टस् के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। खेल मंत्री ने उसकी हौंसला अफजाई करते हुए स्वयं भी ड्रेगन बोट में बैठकर झील में नौकायन किया। इस दौरान अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। खेल मंत्री ने स्केटिंग के बच्चों से भी मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इनकी रही सहभागिता
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, उदयपुर राइफल एसोसिएशन अध्यक्ष वीरमदेवसिंह, साइकिलिस्ट ऋषभ जैन, दिव्यांग साइकिलिस्ट गोविन्द, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के क्रीडा मण्डल सचिव डॉ भीमराज पटेल सहित उनकी टीम, पेसिफिक विश्वविद्यालय, लेकट्रिप साइकिल एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, मार्बल एसोसिएशन, सभी खेल प्रशिक्षकों, राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र छात्राओं, मेवाड ट्रिजम क्लब, समस्त जिला खेल संघ आदि ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ देवीलाल गर्ग ने किया।