उदयपुर। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन द्वारा सुखेर स्थित एसोसिएशन कायर्ज्ञलय पर स्वतत्रंता दिवस पर झण्डारोहण कर इसे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया कि इस उपलक्ष्य में सर्वप्रथम एसोसिएशन कार्यालय पर हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत सभी ने एसोसिएशन कार्यालय के आसपास वृक्षारोपण किया, साथ ही उपस्थित सभी व्यापारियों ने ध्वजारोहण किया। सभी व्यापारियों ने देश भक्ति के गीत संगीत के साथ झूम कर आनंद लिया। इसके पश्च्यात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी सदस्यों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरो का उपरना पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मार्बल एसोसिएशन के सचिव नीरज शर्मा ने बताया कि सभी मार्बल व्यवसायियों ने एक दुसरे को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उपस्थित सभी सदस्यों को जलपान हेतु आमंत्रित किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राव, उपाध्यक्ष राजेंद्र मोर, सह सचिव नरेन्द्र सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष कुलदीप जैन, संरक्षक महिपाल सिंह रूपपुरा, कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी मार्बल व्यापारी उपस्थित रहे।