उदयपुर। श्री कृष्ण वाटिका धायभाई जी पुलां में चल रही 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री विष्णु के वामन अवतार का प्राकट्य हुआ।
कथा के दौरान कथावाचक महाराज वैंकटेश भाई ने दान की महिमा, गजेंद्र मोक्ष और राजा बली की कथा श्रवण करवाई। कथा के अंत में माता देवकी के आठ पुत्रों और भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य की कथा सुनाई और भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव झांकियों सहित बड़े उत्साह और आनंद के साथ भाव विभोर होकर मनाया। सैंकड़ों भक्तों, श्रोताओं ने श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर अमृत तुल्य लाभ लिया। कल शुक्रवार को पंचम दिवस को भगवान श्री कृष्ण द्वारा गिरीराज पुजा महोत्सव और छप्पन भोग उत्सव होगा।