उदयपुर, राजस्थान राज्य एकलव्य मॉडल रेजीडेन्शियल स्कूल सोसायटी, उदयपुर के राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मीट के द्वितीय दिन विविध आयोजन हुए जिसमें विभिन्न जिलों के 31 विद्यालयों की टीमों ने बढ़चढ़ कर प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
टीआरआई निदेशक ओपी जैन ने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में बालक 14 वर्ष में श्री रूपा मीणा, ईएमआरएस पांचागुढा विजेता रहे एवं 100 मीटर दौड़ में बालक 19 वर्ष में श्री दीपक खराड़ी, ईएमआरएस खैरवाड़ा विजेता रहे। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में बालिका 14 वर्ष में सुश्री प्रिन्सी डामोर, ईएमआरएस अम्बापुरा विजेता रही एवं 100 मीटर दौड़ में बालिका 19 वर्ष में सुश्री उषा मीणा, ईएमआरएस निवाई विजेता रही। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में बालक 14 वर्ष में श्री जोशन परमार, ईएमआरएस सुरजगांव, विजेता रहे एवं 400 मीटर दौड़ में बालक 19 वर्ष में श्री अशोक, ईएमआरएस, परखेला विजेता रहा। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में बालिका 14 वर्ष में सुश्री पुनम मीणा, ईएमआरएस कुण विजेता रही एवं 400 मीटर दौड़ में बालिका 19 वर्ष में सुश्री खुशी मीणा, ईएमआरएस निवाई विजेता रही।
लम्बी कूद प्रतियोगिता में बालक 14 वर्ष में श्री चेतन मीणा, ईएमआरएस पांचागुढा, धरियावाद विजेता रहे एवं बालक 19 वर्ष में श्री पुष्कर मीणा, ईएमआरएस प्रेमनगर, सलुम्बर विजेता रहे। लम्बी कूद प्रतियोगिता में बालिका 14 वर्ष में सुश्री प्रिन्सी डामोर, ईएमआरएस आंबापुरा गामडा विजेता रही एवं बालिका 19 वर्ष में सुश्री खुशी मीणा, ईएमआरएस निवाई विजेता रही। ऊंची कूद प्रतियोगिता में बालक 14 वर्ष में श्री पुष्पेन्द्र बयादवाल, ईएमआरएस मलाणा विजेता रहे एवं बालक 19 वर्ष में श्री नमन परमार, ईएमआरएस आंबापुरा गामडा विजेता रहे। ऊंची कूद प्रतियोगिता में बालिका 19 वर्ष में सुश्री लता बारिया, ईएमआरएस आंबापुरा गाम्डा विजेता रहे। तस्तरी फेंक प्रतियोगिता में बालक 14 वर्ष में श्री पुष्पेन्द्र बयाडवाल, ईएमआरएस मलाणा विजेता रहे एवं बालक 19 वर्ष में श्री कल्पेश कुमार, ईएमआरएस कोटडा विजेता रहे। तस्तरी फेंक प्रतियोगिता में बालिका 14 वर्ष में सुश्री सीना मीणा, ईएमआरएस निवाई विजेता रही एवं बालिका 19 वर्ष में सुश्री कोमल मीणा ईएमआरएस निवाईं विजेता रही। शतरंज प्रतियोगिता में बालक 14 वर्ष में श्री कुलदीप मीणा, ईएमआरएस बरनाला विजेता रहे एवं बालक 19 वर्ष में श्री आशीष मीणा, ईएमआरएस रानोली विजेता रहे। शतरंज प्रतियोगिता में बालिका 14 वर्ष में सुश्री चांदनी मीणा, ईएमआरएस गुमानपुरा विजेता रही एवं बालिका 19 वर्ष में सुश्री देविका मीणा, ईएमआरएस बरनाला विजेता रही। तीरंदाजी प्रतियोगिता में बालक 14 वर्ष में श्री आशीष कटारा, ईएमआरएस कुशलगढ विजेता रहे एवं बालक 19 वर्ष में श्री हिमांशु मीणा, ईएमआरएस ऋषभदेव विजेता रहे। तीरंदाजी प्रतियोगिता में बालिका 14 वर्ष में सुश्री सीमा कुमारी मीणा, ईएमआरएस टीमरवा विजेता रही एवं बालिका 19 वर्ष में सुश्री खुशी खैर, ईएमआरएस गोगुन्दा विजेता रही।
वॉलीबाल प्रतियोगिता बालिका वर्ग 19 वर्ष में ईएमआरएस निवाई, टोंक की टीम विजेता रही।वॉलीबाल प्रतियोगिता बालक वर्ग 19 वर्ष में ईएमआरएस पांचागुढा की टीम विजेता रही। हॉकी पुरूष 19 वर्ष के फाईनल मैच में सुरजगावं टीम ने सराडा टीम को हराया। हॉकी महिला 19 वर्ष के फाईनल मैच में निवाई टीम ने मल्लाणा टीम को हराया। प्रतियोगिता का समापन 9 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे सुखाड़िया रंगमंच टाउन हॉल में माननीय सांसद श्री मन्ना लाल जी रावत एवं सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, संभागीय आयुक्त के आतिथ्य में होगा। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही इसी कार्यक्रम में विश्व आदिवासी दिवस से संबंधित कार्यक्रम भी होंगे।