उदयपुर। स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब उदयपुर दीवास द्वारा उदयपुर के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय स्थित मदर मिल्क बैंक के विभागप्रमुख डॉ मेघवाल की सहायता से एक जागरूकता एवं सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर क्लब की सदस्याओं ने अस्पताल में उपस्थित माताओं को बेबी सूट, गुड़, चना, सूखा नारियल एवं बिस्किट भेंट स्वरूप वितरित किए। इन पोषक आहारों का उद्देश्य माताओं की सेहत को सशक्त बनाना और शिशुओं के पोषण को सुनिश्चित करना था।
पूर्व अध्यक्षा श्रीमती नयना जैन ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि “स्तनपान सप्ताह ना केवल शिशु को आवश्यक पोषण प्रदान करता है, बल्कि यह उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत बनाता है। अध्यक्ष समीक्षा खंडेलवाल ने बताया कि “माँ का दूध -नवजीवन का पहला वरदान,साथ ही माँ के लिए भी यह लाभदायक होता है दृ जैसे हार्मोनल संतुलन, वजन नियंत्रण और तनाव में कमी। यह माँ और शिशु के बीच के भावनात्मक संबंध को भी गहरा करता है।
क्लब की संस्थापक अध्यक्ष रेखा भाणावत ने भी स्तनपान से जुड़े व्यावहारिक सुझाव और प्रेरणात्मक बातें साझा कीं, जिससे उपस्थित महिलाएं लाभान्वित हुईं।
इस सेवा गतिविधि में उपाध्यक्ष आशा श्रीमाली, सचिव शशि मेहता, अंजना डुग्गर, बेला व्यास, पायल जैन, विनीता जैन, अनिता सरावगी ,ललिता बापना, एवं प्रीति श्रीमाली की सक्रिय भागीदारी रही।