ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय खनिज नगर उप केंद्र की संयोजिका बी के रीमा (रीटा ) बहन सहित ब्रह्माकुमारी बहनो ने आज सुखेर पुलिस थाना पहुंच कर सर्कल इंस्पेक्टर राम चंद्र चरण सहित थाने के सभी सदस्यो को रक्षा सूत्र बांध उनके सुदीर्घ जीवन की मनोकामना करते हुए उन्हें ईश्वरीय सन्देश सुनाया व इस पवित्र पर्व की महत्वता को विस्तार से समझाया |
मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि सुखेर के बाद गैलेक्सी इमराल्ड के सदस्यो को राखी बाँधी गई| तदपश्चात खनिज नगर उपकेंद्र पर 40 परिवारों की लगभग 100 सदस्यो की साथ आध्यत्मिक प्रवचन, ईश्वरीय सन्देश, राखी बाँधने व ब्रह्मा भोज कार्यक्रम हुआ