रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एनिमल प्रोटेक्शन सोसायटी, उदयपुर द्वारा एक अनूठा आयोजन किया गया, जिसमें श्वानों, गायों, बकरियों सहित कई बेजुबान पशुओं को रक्षा सूत्र बांधकर उनके प्रति रक्षा व सेवा का संकल्प लिया गया।
इस विशेष अवसर पर संस्था की ओर से डॉ. माला मट्ठा एवं श्रीमती किरण भावसार उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने हाथों से पशुओं को राखी बांधी, उन्हें स्नेहपूर्वक भोजन कराया और उनके स्वास्थ्य व कल्याण की प्रार्थना की।
डॉ. माला मट्ठा ने बताया, "राखी केवल मानवों के बीच का पर्व नहीं है, यह हर उस जीव के लिए है जिसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। यह आयोजन पशुओं के प्रति दया, करुणा और संवेदनशीलता का संदेश देता है।"
संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकार के मानवीय अभियानों से समाज में पशु प्रेम को बढ़ावा मिल रहा है। 'पॉसम राखी' जैसे आयोजनों की स्थानीय नागरिकों और पशु प्रेमियों ने भी सराहना की।