उदयपुर। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने गुरूवार को उदयपुर प्रवास के दौरान जैनाचार्य पुलक सागर महाराज का आशीर्वाद लिया।
केबिनेट मंत्री श्री दिलावर गुरूवार सुबह 10 बजे नगर निगम परिसर में आयोजित आचार्य श्री के ज्ञान गंगा महोत्सव में पहुंचे। उन्होंने आचार्य का वंदन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंत्री श्री दिलावर ने ज्ञान गंगा महोत्सव में शामिल शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनने का आह्वान किया। इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी आदि भी उपस्थित रहे।