उदयपुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार को जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। लोगों में देश के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूलों, नगरपालिकाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों व सामाजिक संगठनों ने मिलकर विविध गतिविधियाँ आयोजित कीं। वल्लभनगर ब्लॉक की भटेवर ग्राम पंचायत में ‘आजाद सीएलएफ’ द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सरपंच हेमंत अहीर, ब्रांच मैनेजर बाबूलाल, एरिया कोऑर्डिनेटर विपिन शर्मा सहित विभिन्न केडर के कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। तिरंगा रैली के माध्यम से लोगों को अभियान से जुड़ने का आह्वान किया गया इसी प्रकार झाड़ोल क्षेत्र में भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, ग्रामीण शामिल हुए।
स्वच्छता और देशभक्ति का संगम
नगर पालिका फतहनगर-सनवाड़ द्वारा सफाई कर्मचारियों के सहयोग से शहर की नालियों की सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं, नगर पालिका भींडर ने सूरजपोल क्षेत्र में बावड़ी की सफाई कर “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” संदेश को प्रभावशाली ढंग से जन-जन तक पहुँचाया। कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, नगरपालिका स्टाफ एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी रही।
सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियाँ
फतहनगर-सनवाड़ क्षेत्र में राखी बनाओ एवं हर घर तिरंगा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति से तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट किया।
जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों द्वारा तिरंगे पर आधारित चित्रकारी, रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों को तिरंगे के महत्व एवं राष्ट्रीय प्रतीकों की जानकारी दी।