हेलमेट पहनने की आदत अपनाएं, दूसरों को भी करें प्रेरित - संभागीय आयुक्त केवलरमानी

( Read 676 Times)

08 Aug 25
Share |
Print This Page
हेलमेट पहनने की आदत अपनाएं, दूसरों को भी करें प्रेरित - संभागीय आयुक्त केवलरमानी

उदयपुर। सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु सुरक्षित सड़क मार्ग (सुसमा) अभियान के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गुरुवार को गुरुनानक कन्या महाविद्यालय में भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, बच्चों की जागरूकता समाज में सकारात्मक बदलाव लाती है। यदि बच्चे जागरूक होंगे, तो परिवार के अन्य सदस्य भी सड़क सुरक्षा के महत्व को समझेंगे। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे हेलमेट पहनने की आदत को अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर उन्होंने पीईएआर (पीडब्ल्यूडी इंजिनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान) के सहयोग से छात्राओं को अनुदानित दरों पर उपलब्ध करवाए गए हेलमेट भी वितरित किये। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनिल कोठारी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी के एसई एम.सी. मीणा, एक्सईएन मनीष अरोड़ा, एईएन दिव्या सिंघल, एनएसएस व एनसीसी की छात्राएं, महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।

एसई मीणा ने बताया कि सुसमा अभियान का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों, यातायात संकेतों एवं जिम्मेदार वाहन संचालन की जानकारी देकर दुर्घटनाओं को रोकना है। इस अभियान के अंतर्गत हेलमेट पंजीकरण भी किया जाएगा। इस वर्ष पूरे राजस्थान में अनुदानित दरों पर 1 लाख हेलमेट वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें उदयपुर जिले में 500 हेलमेट वितरित किए जाने हैं। अभियान के तहत में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा आम नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं को सड़क सुरक्षा पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही विभिन्न एनजीओ के सहयोग से सानिवि महिला अभियंताओं द्वारा भी प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like