सावन की रिमझिम फुहारों संग जावर दरबार में सजी मुस्कान क्लब की बहु प्रतीक्षित पिकनिक

( Read 696 Times)

08 Aug 25
Share |
Print This Page

सावन की रिमझिम फुहारों संग जावर दरबार में सजी मुस्कान क्लब की बहु प्रतीक्षित पिकनिक

उदयपुर  : गत दिनों माँ जावरमाता के पावन दरबार में मुस्कान क्लब की बहु प्रतीक्षित पिकनिक का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शहर से दूर हरियाली की गोद में, सतरंगी सावन की छांव में, हर्ष और उल्लास का रंगारंग संगम देखने को मिला।

मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि इस पिकनिक मे 150 वरिष्ठ नागरिक दो बसों व करों से सूरजमल पोरवाल, के के त्रिपाठी, नरेश शर्मा श्री एम पी माथुर के सान्निध्य में जवार माता पहुचे । कार्यक्रम की संकल्पना और व्यवस्था को साकार रूप देने में अशोक जोशी सहित उपर्युक्त सभी वरिष्ठजनों की सराहनीय भूमिका रही।

पिकनिक स्थल पर अल्पाहार के उपरांत श्रीमती कुसुम त्रिपाठी की ईशवंदना से आयोजन का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात मंच संचालन का दायित्व सँभाला श्री नरेश शर्मा ने, जिनकी ऊर्जा और संचालन शैली ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ कई रंगों में रची-बसी रहीं। प्रमुख प्रस्तुतकर्ताओं में सुधा व्यास, ऊषा इंटोडिया, भगवती इंद्रावत, संतोष गुप्ता, कुसुम त्रिपाठी, वी के गुप्ता, हरप्रीत कौर, एम पी माथुर, अशोक चौबीसा, मदन सिंघवी, सुधा व्यास व साथी (नृत्य), हेमा जोशी, अरुण चौबीसा, मधुबाला पंडित, शीला चौधरी, नरेश शर्मा, अंबालाल साहू, देवव्रत पांड्या, नलिनी बंधु आदि का सभी ने खूब आनंद लिया|

तत्पश्चात सबका पसंदीदा खेल हाऊजी व त्वरित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इसे रोचकता और हँसी से भरपूर अंदाज़ में संचालित किया श्री सूरजमल पोरवाल, श्री के के त्रिपाठी, श्री नरेश शर्मा एवं श्रीमती भगवती इंद्रावत ने। इनमें विजेताओं को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

वन भ्रमण व वृक्षारोपण: खेल एवं मनोरंजन के पश्चात सभी ने निकटवर्ती पहाड़ी व हरियाली मे विहार करते हुए जवार माता परिसर के निकट बैरन पड़ी भूमि पर 11- 11 आम व जामुन के पौधे लगाए | 

राष्ट्रगान और समापन

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन और सुरुचिपूर्ण सामूहिक भोज के साथ हुआ। अंत में आयोजन समिति ने मंदिर पदाधिकारियों तथा स्वयंसेवी सहयोगियों का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनकी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सेवाओं के कारण यह आयोजन सफल हो सका।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like