उदयपुर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे़ ने कोटड़ा प्रवास के दौरान गुरूवार को विवेकानंद मॉडल स्कूल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से संवाद भी किया।
एकलव्य विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात् राज्यपाल श्री बागड़े विवेकानंद मॉडल स्कूल के छात्रावास पहुंचे। यहां उन्होंने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। छात्रावास की बालिकाओं ने मंगल गीत गाकर स्वागत किया। साथ ही जंगल के रखवाले आदिवासी...., इस आशय का संदेश देते हुए सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। राज्यपाल ने बालिकाओं से संवाद किया। इस दौरान 10वीं कक्षा की छात्रा रवीना खैर ने पूछा कि जीवन में सफलता पाने के लिए क्या करें। राज्यपाल ने जवाब दिया कि जीवन को सुंदर और खुशहाल बनाने के लिए शिक्षा पूरी करो। जन्म के समय सबकी बौद्धिक क्षमता समान होती है, लेकिन परिस्थितियों के अनुसार बौद्धिक स्तर में अंतर आ जाता है। इसलिए घर में लिखने पढ़ने का माहौल हो तो बच्चे को शुरू से वैसे ही संस्कार मिलते हैं। जहां कोई पढ़ने योग्य सामग्री मिले उसे पढ़ें। पाठ्य पुस्तकों के अलावा भी पढ़ाई करें जिससे बुद्धि का विकास हो सके। राज्यपाल ने सभी बच्चियों के लिए उपहार स्वरूप् चॉकलेट प्रदान की।