उदयपुर ।सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति द्वारा आयोजित महिला मोनसून उत्सव का आयोजन इस वर्ष फील्ड क्लब पर बड़े ही उत्साह और सजीवता के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 600 महिलाओं ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार की मनोरंजक गतिविधियों, प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद उठाया।
कार्यक्रम की थीम थी “पहले आओ, पहले पाओ”, जिसके तहत महिलाओं का प्रवेश दोपहर 4 बजे से प्रारंभ हुआ और लगभग 150 से अधिक महिलाओं ने समय की पाबंदी के साथ भागीदारी की।
*आकर्षक पुरस्कारों ने बढ़ाया उत्सव का रोमांच*
कार्यक्रम में विविध प्रकार के इनामों ने महिलाओं को खूब आकर्षित किया, जिनमें झवाई में स्टे, साज-सज्जा के सामान, ब्लूटूथ स्पीकर, वाउचर से लेकर 10,000 रुपये तक के नगद पुरस्कार शामिल थे। कुल मिलाकर करीब ₹60000 से अधिक मूल्य के उपहारों का वितरण किया गया।
विशेष प्रस्तुतियाँ और सांस्कृतिक रंग
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षणों में शामिल रही शक्ति डांस ग्रुप द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुति, मंच संचालन सक्षम कटारिया द्वारा किया गया। साथ ही, मीनाक्षी भरवानी की ओर से विशेष ‘हुला हूँ’ डांस की प्रस्तुतियाँ ने भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
*प्रशंसनीय व्यवस्थाएँ और टीमवर्क*
पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित और भव्य रूप देने में महिला संयोजकों ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में शालू बिलोची, भारती गुरनानी, महिमा चुग, जया पहेलवानी, हर्षित नरवानी, जया उड़ानी, रजा रमेजा, प्रिया तलरेजा, पूजा रमेजा, सिमरन पाहुजा, उर्मिल, सहित कई महिलाएं प्रमुख रूप से सक्रिय रहीं।
संचालन में सक्षम कटारिया का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा।गेम्स का संचालन पूजा कालरा, मानसी मनवानी और रेशम कटारिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति के युवा कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से योगदान रहा।
यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, उत्साह और समाजिक सहयोग की मिसाल बना। सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति ने एक बार फिर यह साबित किया कि सामूहिक प्रयासों से हर आयोजन को सफल और यादगार बनाया जा सकता है।