GMCH STORIES

राज्यपाल श्री बागडे़ ने कोटड़ा में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

( Read 2819 Times)

31 Jul 25
Share |
Print This Page
राज्यपाल श्री बागडे़ ने कोटड़ा में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

उदयपुर। कोटड़ा प्रवास के दौरान राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे़ ने बुधवार देर शाम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस कोटड़ा में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मातृभूमि और प्रकृति दोनों का सम्मान हमारी संस्कृति का हिस्सा है, और एक पेड़ माँ के नाम अभियान इसी भावना को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है।

राज्यपाल ने जनजातीय समाज की जीवनशैली और प्रकृति से गहरे जुड़ाव का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि “आदिवासी समाज सदा से ही प्रकृति को माँ के रूप में पूजता आया है। उनके रीति-रिवाज, पर्व-त्योहार, जीवन मूल्य सब कुछ पर्यावरण के संरक्षण और सम्मान से जुड़े हुए हैं। आज हम सबके लिए यह सीखने का समय है कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर कैसे जिया जाए।”

उन्होंने आमजन से अपील की कि वे भी अपनी माता की स्मृति या सम्मान में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका पालन-पोषण भी करें। उन्होंने कहा कि हर पौधा एक आशीर्वाद है, और जब वह माँ के नाम से जुड़ता है तो उसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

केबिनेट मंत्री के घर पहुंचे राज्यपाल
राज्यपाल श्री बागड़े जनजाति क्षत्रीय विकास विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी के घर भी गए। उन्होंने खराड़ी के परिजनों से आत्मीयता से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राजस्थान के राज्यपाल के रूप में 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर वे जनजाति बंधुओं के बीच जाकर उनसे वार्तालाप करना चाहते थे। टीएडी मंत्री श्री खराड़ी ने कोटडा बुलाकर यह अवसर प्रदान किया इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं।

लाभार्थी संवाद, मेडिकल कैम्प निरीक्षण गुरूवार को
कोटड़ा के दो दिवसीय प्रवास के तहत राज्यपाल श्री बागड़े गुरूवार सुबह 8.50 बजे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खेल मैदान में आयोजित लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से आयोजित चिकित्सा शिविर का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात् राज्यपाल विवेकानंद मॉडल स्कूल के बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर छात्राओं से संवाद करेंगे। श्री बागड़े सुबह 10.30 बजे सड़क मार्ग से प्रस्थान कर 12.15 बजे उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस आएंगे। दोपहर 2.15 बजे श्री बागड़े मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित व्याख्यानमाला कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपराह्न 3.25 बजे विश्वविद्यालय से प्रस्थान कर 3.50 बजे शिल्पग्राम पहुंच कर अवलोकन करेंगे। राज्यपाल श्री बागड़े शाम 4.20 बजे शिल्पग्राम से प्रस्थान कर 4.55 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से शाम 5 बजे राजकीय विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like