उदयपुर! दशनाम गोस्वामी समाज नगर मण्डल उदयपुर द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर भोलेनाथ की मण्डी मंदिर करेलों का गुड़ा चीरवा में समाज की पिकनीक व सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों द्वारा हरियालों राजस्थान कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया गया इस अवसर पर समाज के धार्मिक व सांस्कृतिक मंत्री त्रिलोक पुरी गोस्वामी के परिवार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मातृशक्ति को लहरिया भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं द्वारा सावन उत्सव के तहत विभिन्न प्रस्तुतियाॅं दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष गजेन्द्र पुरी गोस्वामी ने समाज की अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी तथा सचिव तरूण पुरी गोस्वामी ने भविष्य में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। यह जानकारी समाज के सचिव तरूण पुरी गोस्वामी द्वारा दी गई।