शक्तिनगर व्यापार मण्डल के महासचिव जितेन्द्र कालरा ने बताया कि शिव भक्तों द्वारा 29 जुलाई को उदयपुर शहर से निकलने वाली आयड गंगू से उबेश्वर जाने वाली कावड़ यात्रा का शक्ति नगर के लिबर्टी पेन्टस के बाहर भव्य स्वागत किया गया, जिसमें पुष्प वर्षा, सेगारी प्रसाद व जल सेवा, मधुर भजनों आदि द्वारा स्वागत किया किया ।
स्वागत मे गोर्वधन राठौड़, सुनिल कालरा, कैलाश राठौड, अम्बा लाल, मोची, ईशवर, रवि मुण्डिंया, महिमा चुग, निखिल साहु, नरेन्द्र मोची, राकेश, ओम खटिक आदि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग किया ।