उदयपुर–जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता ग़ज़ल गायक डॉ.देवेंद्र सिंह हिरन ने आज देवेंद्र गढ़ पैलेस में आयोजित समारोह के अंदर देश के जाने माने गीत संगीत कलाकार मोहम्मद रफीक की पुण्यतिथि की पुर्व संध्या पर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म कृति कलाकार चंद्रप्रकाश चितौड़ा द्वारा निर्मित रफी साहब की जीवनी पर आधारित एक इंच की सचित्र सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर फैडरेशन ऑफ एनजीओ के प्रदेश महासचिव कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा, श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान के विधि सोनी आदि उपस्थित थे। सभी ने मिलकर डॉ. हिरन को पगड़ी एवं उपरणा पहनाकर भव्य स्वागत करने के बाद सभी ने दो मिनिट मौन रखकर मौहम्मद रफीक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कि।
यह जानकारी फैडरेशन ऑफ एनजीओ के प्रदेश महासचिव कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा ने दी।