उदयपुर। संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान के तत्वावाधान में संस्कृत दिवस अंतर्गत राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत सम्मान समारोह आगामी 7 अगस्त 2025 को उदयपुर में आयोजित होगा। संस्कृत शिक्षा आयुक्त सुश्री प्रियंका जोधावत ने मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गठित समितियों के प्रभारियों व सहप्रभारियों की समीक्षा बैठक ली।
संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में आयुक्त सुश्री प्रियंका जोधावत ने प्रत्येक समिति के प्रभारी एवं सह प्रभारी से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर कार्यक्रम की पूर्ण रूप रेखा निर्धारित की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर बैठक व्यवस्था, अतिथि आमंत्रण, स्वागत, मंच व्यवस्था सहित अन्य सभी दायित्वों के बारे में संबंधित प्रभारियों से अब तक तैयारियों की प्रगति जानी। साथ ही कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी नत्थुराम शर्मा, पूर्व संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी कमल किशोर चोटिया, कार्यक्रम प्रभारी रामानुज पाण्डेय, संस्कृत शिक्षा मंत्री कार्यालय से अभय सिंह राठौड, उपनिरीक्षक राम मोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि आगामी 7 अगस्त को उदयपुर में संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा संस्कृत दिवसांतर्गत राज्य स्तरीय विद्वत सम्मान समारोह नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालयी एवं संस्कृत शिक्षा तथा पंचायती राज विभागमंत्री मदन दिलावर करेंगे। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं अति विशिष्ट अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी होंगे। कार्यक्रम में श्री शंभु पंच अग्नि अखाड़ा, बांसवाड़ा के महामण्डलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज का भी सान्निध्य रहेगा। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर के निदेशक प्रो वाई एस रमेश, सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन एवं उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा भी बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेंगे।