उदयपुर। एबीआरएसएम राजस्थान (उच्च शिक्षा) की स्थानीय इकाई, राजकीय महाविद्यालय बड़गांव के तत्वावधान में “नीति से परिवर्तन तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के पांच वर्ष“ विषय पर एक विचारशील व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, जिला सह सचिव डॉ. कैलाश चन्द्र नागर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की आवश्यकता और वर्तमान स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसके विभिन्न आयामों पर चर्चा की। उन्होंने कौशल विकास, मल्टी डिसप्लिनरी शिक्षा, क्रेडिट ट्रांसफर प्रणाली, अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, नेशनल रिसर्च फाउंडेशन और हायर एजुकेशन कांउसिल ऑफ इंडिया जैसे महत्वपूर्णघटकों को रेखांकित किया। जिला प्रचार प्रमुख डॉ. सागर सांवरिया ने नीति के क्रियान्वयन एवं इसमें शामिल हितधारकों की भूमिका और दायित्व को स्पष्ट रुप से प्रस्तुत किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अन्जना गौतम ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को समयानुकूल एवं दूरदर्शी बताया तथा सभी हितधारकों को इसके लक्ष्यों की पूर्ति हेतु कर्तव्य निष्ठ होकर कार्य करने का आहवान किया। यह आयोजन नीति के पिछले पांच वर्षों की उपलब्धियों की समीक्षा करने और शिक्षा प्रणाली में आये सकारात्मक परिवर्तनो ंको समझने के लिए प्रभावशाली सिद्व हुआ है।