उदयपुर। खान एवं पेट्रोलियम विभाग प्रमुख शासन सचिव एवं उदयपुर जिले के प्रभारी सचिव श्री टी. रविकान्त 26 जुलाई से उदयपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी सचिव श्री रविकांत 26 जुलाई को प्रातः 7ः55 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। सुबह 11 बजे खान एवं भू-विज्ञान निदेशालय में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। मध्यान्ह पश्चात 3 बजे राज्य सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां, फ्लैगशिप योजनाओं/कार्यक्रमों एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति समीक्षा एवं 27 जुलाई को होने वाले वन महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। साथ ही मौका निरीक्षण भी करेंगे। 27 जुलाई को वन महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। 28 जुलाई को प्रातः 7 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।