GMCH STORIES

गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की 20वीं विशाल कावड यात्रा 29 जुलाई को

( Read 2671 Times)

24 Jul 25
Share |
Print This Page
गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की 20वीं विशाल कावड यात्रा 29 जुलाई को

उदयपुर / देश में सुख शांति व अच्छी वर्षा की कामना को लेकर शिव महोत्सव समिति की ओर से आगामी 29 जुलाई को गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की निकाली जाने वाली 20वीं विशाल कावड यात्रा के हर वर्ग की भागीदारी को लेकर  आयोजित सात दिवसीय समारोह के तीसरे दिन बुधवार को कावड यात्रा में भगवान गणेश को आमंत्रित करने व यात्रा की सफलता के लिए महादेव धर्मोत्सव समिति की ओर से विश्वविद्यालय मार्ग स्थित प्राचीन जूना गणेश मंदिर में अभिजित मुहूर्त में दोपहर 12.30  बजे से सांय 5.30 बजे तक पंडित ओम प्रकाश शर्मा के सानिध्य में 11 पंडितों के द्वारा श्रीगणपति अथर्वशीर्श के 1008 पाठ के मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर में आने वाले भक्तों द्वारा 101 किलों गुड के जल से गणपति का अभिषेक किया गया। संयोजक देवेन्द्र बेरवा, रोशननाथ ने बताया कि शाम तक चले अभिषेक में भक्तों की भीड रही। अभिषेक के बाद भक्तों द्वारा भव्य महाआरती की गई। मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया।
  अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया कि महाआरती में समाजसेवी वरीदचंद चौधरी, धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना, बजरंग सेना मेवाड के कमलेन्द्र सिंह पंवार, वरिष्ठ अधिवक्ता रतन सिंह राव, पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल जोशी, दिनेश भटट्, भाजपा नेता राजेश वैष्णव, पूर्व पार्षद मनोहर चौधरी, सुर्यप्रकाश उपाध्याय, सक्सेस पोईंट के दिलीप सिंह यादव, महेन्द्र सिंह यादव, अशोक चौधरी, देवेन्द्र बेरवा, मानसिंह हाड़ा, एडवोकेट गणेश तेली, विजय वैष्णव, प्रवीण औदिच्य, संतोष शर्मा, भागीरथ जोशी, लोचन शर्मा, भावना माली, सुरेश रावत, पुरूषोतम पारासर, भावनानाथ, पुजारी गणेश लाल माली सहित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।  मंदिर में आने वाले भक्तांें के लिए भेाजन प्रसाद का आयोजन किया गया।

गंगा कलश यात्रा गुरूवार को:-

सात दिवसीय समारोह संयोजक एडवोकेट रामकृपा शर्मा ने बताया कि समारोह के चौथे दिन विप्र फाउण्डेशन जॉन ए के नरेन्द्र पालीवाल के सानिध्य में गुरूवार को सायं 04 बजे परशुराम चौराहे से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गंगोद भव कुंड तक भव्य गंगा कलश यात्रा निकाली जायेगी। कलश का जगह जगह भव्य स्वागत किया जायेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like