स्थलों को शामिल करने हेतु आज राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम उदयपुर अतिरिक्त जिला कलेक्टर वार सिंह को ज्ञापन सोपा गया। जिसमें मांग की गई की राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” एक अत्यंत सराहनीय पहल है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों की यात्रा का अवसर प्रदान करना है।किन्तु इस योजना में मुस्लिम समाज के धार्मिक स्थलों की अत्यंत अल्प या नगण्य उपस्थिति के कारण मुस्लिम समाज के बुजुर्गों का रुझान इस योजना की ओर कम देखने को मिलता है, जिससे वे इस उत्तम योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
अतः राजस्थान के मुख्यमंत्री से विनम्र निवेदन है कि मुस्लिम समाज के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे:दिल्ली स्थित हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया रह. की दरगाह, तथा,उत्तर प्रदेश स्थित बरेली शरीफ की दरगाह (आला हज़रत)
को इस योजना में सम्मिलित किया जाए, जिससे मुस्लिम समाज के बुजुर्गों को भी आस्था से जुड़े तीर्थ स्थलों की यात्रा का अवसर प्राप्त हो और वे इस सरकारी सुविधा से लाभान्वित हो सकें।
सामाजिक समरसता और सभी वर्गों की धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा।ज्ञापन देने वालों में खान्जीपीर मस्जिद के सदर कलीम खान, पूर्व पार्षद राशिद खान, कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता व पार्षद फिरोज अहमद शेख, देहात जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कादर खान, अब्बासी महासभा के सेक्रेटरी फिरोज खान, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नजमा मेवाफरोश, अंजुमन के जनरल हाउस मेंबर मोहम्मद सलीम शेख सहित कई मुस्लिम जन उपस्थित थे।