GMCH STORIES

स्थानीय निकायों को कमजोर कर जनप्रतिनिधियों के अधिकार छीन रही है पर्ची सरकार - इंदिरा मीणा

( Read 2169 Times)

24 Jul 25
Share |
Print This Page
स्थानीय निकायों को कमजोर कर जनप्रतिनिधियों के अधिकार छीन रही है पर्ची सरकार - इंदिरा मीणा

पर्ची-खर्ची की सरकार में कानून व्यवस्था चौपट - ताराचंद मीणा

 

बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, नगर निकायों के चुनावों में देरी और स्मार्ट मीटर लगवाने के विरोध में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक आयोजित कर ज्ञापन दिया गया।

 

उदयपुर। 23 जुलाई। प्रदेश में भाजपा की पर्ची सरकार बनने के बाद से प्रदेश की कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार, लूटपाट, डकैती, चैन स्नेचिंग, बजरी माफियाओ द्वारा गुंडागर्दी जैसी घटनाएं प्रदेश में आए दिन हो रही है। कानून व्यवस्था बिल्कुल खत्म हो गई है। पर्ची सरकार द्वारा बार-बार निकाय एवं पंचायत राज चुनाव को टाला जा रहा है। साथ ही स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर अब उदयपुर को स्मार्ट मीटर का झुनझुना दिया जा रहा है। जिससे घरेलू बिजली उपभोक्ताओं पर अधिक भार बढ़ने की संभावना है। इन्हीं सभी के विरोध में में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज उदयपुर देहात जिला कांग्रेस द्वारा सब सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रभारी, विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि संविधान में विधायक, सांसद का चुनाव जो संविधान के प्रावधान के अनुसार होते है इसी प्रकार पंचायती राज और नगर निकायो के चुनाव के लिए भी प्रावधान है। क्योंकि 73वें और  74वें संविधान संशोधन करके हर पांच वर्ष में इन निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाने का प्रावधान डाला गया है लेकिन जब पंचायती राज और नगर निकायो के चुनाव ही समय पर नहीं हो रहे है तो इससे तो साफ स्पष्ट होता है कि पर्ची सरकार की मंशा जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन करने की है। कई निकायों का कार्यकाल पूरा हुए 12 महीने तक हो गया है लेकिन अभी तक उनके चुनाव नहीं हुए है। और ना ही पर्ची सरकार पंचायती राज और स्थानीय निकाय चुनाव पर प्रदेश की जनता को अपना रुख स्पष्ट कर रही है। ये सीधे-सीधे लोकतंत्र का हनन है और कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ाई लड़ेगी।

बैठक में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि राजस्थान की पर्ची सरकार का आम जनता से की सरोकार नहीं है वो तो आमजन को केवल ठगने का काम कर रही है। पर्ची सरकार स्मार्ट मीटर लगा कर घरेलू उपभोक्ताओं पर बिजली के बिलों का बोझ बढ़ाने की मंशा रखती है। पर्ची सरकार के मंत्री अपने सरकारी आवास पर पर स्मार्ट मीटर लगवा कर सोशल मीडिया में फोटो डाल रहे है क्योंकि वहां का बिल तो उन्हें नहीं सरकार को देना है, अगर उनकी मंशा ठीक है तो मंत्री, विधायक और भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पहले स्मार्ट मीटर लगवाकर उनके फोटो सोशल मीडिया पर डालें। इससे साफ पता चलता है कि केवल घरेलू उपभोक्ताओं को ठगने के लिए स्मार्ट मीटर लगवाए जा रहे है। इसीलिए हम इसका विरोध कर पर्ची सरकार से मांग करते है कि पहले आमजन को विश्वास दिलाए कि स्मार्ट मीटर से उनका बिल नहीं बढ़ेगा और ये भी स्पष्ट करे कि स्मार्ट मीटर में निःशुल्क बिजली योजना का लाभ मिलता रहेगा।

बैठक में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे ताराचंद मीणा ने कहा कि इन डेढ़ साल में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार, लूटपाट, डकैती, चैन स्नेचिंग जैसी घटनाएं तो प्रदेश के हर जिले में आए दिन हो रही है। बजरी माफियाओ द्वारा आए दिन शक्ति प्रदर्शन हो रहे है जो कि सोशल मीडिया पर देखे जा सकते है लेकिन प्रदेश की पर्ची सरकार मौन बैठी है। कानून नाम की कोई व्यवस्था प्रदेश में कही नजर नहीं आ रही है। इसीलिए हम कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर पर्ची सरकार से मांग करते है कि या तो समय रहते कानून व्यवस्था सुधारे नहीं तो कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन की पीड़ा दूर करने की मांग को लेकर सड़क से सदन तक पर्ची सरकार को घेरेगा।

बैठक के बाद इन सभी घटनाओं के विरोध में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य की पर्ची सरकार को उदयपुर प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भी दिया गया।

बैठक में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रभारी एवं विधायक इंदिरा मीणा, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, मावली विधायक पुष्कर डांगी, ताराचंद मीणा, पीसीसी उपाध्यक्ष हीरा लाल दरांगी, पीसीसी महासचिव लाल सिंह झाला, पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया, पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, पूर्व विधायक बसंती देवी मीणा, उदयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विवेक कटारा, सलूंबर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रही रेशमा मीणा, पूर्व अध्यक्ष ख्याली लाल सुहालका, पीसीसी सदस्य राम लाल गायरी, देहात जिला कांग्रेस संगठन महासचिव गजेंद्र कोठारी, प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब सिंह राव, राम सिंह चदाणा, ओनार सिंह सिसोदिया, कमल डांगी, रूप लाल मीणा, राजेंद्र गोखरू, खेमराज मीणा, राजेंद्र जैन, रायसा राम खैर, गणेश चौधरी, लक्ष्मण सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह राणावत, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत सिंह राणावत, प्रधान गंगा राम मीणा, कमला परमार, पुष्पा मीणा, राधा देवी परमार, युवा कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष बालू लाल भील, ओबीसी अध्यक्ष कमलेश पटेल, देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष मोड़ सिंह सिसोदिया, नवल सिंह चुंडावत, महासचिव लक्ष्मी नारायण मेघवाल, भगवान लाल अहीर, श्याम सुंदर आमेटा, महेश त्रिपाठी, भूपेंद्र चौहान , दिनेश औदिच्य, पूर्व पार्षद मदन सिंह बाबरवाल, जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर, दिव्यानी कटारा, सचिव भानु गुर्जर, चंद्रवीर गुर्जर, शंकर लाल मेघवाल, टीटू सुथार, मोती लाल शर्मा, महेंद्र डामोर, एनएसयूआई के शक्ति सिंह झाला, किशन सिंह चुंडावत, धनपाल जैन, गोपाल सरपटा सहित कई पदाधिकारी एवम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like