उदयपुर। शहर की डिजाइनर गुंजन शर्मा अहमदाबाद स्थित स्कूल ऑफ डिजाइन में विशेष कक्षाएं लेने के लिए आमंत्रित की गई है। गुंजन ने बताया कि डिजाईन के प्रसिद्ध राष्ट्रीय डिजाईन संस्थान अहमदाबाद में ‘‘बांस के मूल्य संवर्धन द्वारा आर्टिकल्स के निर्माण द्वारा आजीविका का सृजन" विषय पर विशेष कक्षाएं लेंगी। संस्थान के फर्निचर व इन्टिरियर डिजाईन विभाग के विधार्थियों को तीन सप्ताह के लिए शैक्षणिक व भौतिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के माध्यम से उक्त विषय पर जानकारिया प्रदान करेंगी। गुंजन पेसिफिक विश्वविद्यावलय के स्कूल ऑफ डिजाइन की विभागाध्यक्ष हैं।