उदयपुर। राजस्व प्रकरणों की समीक्षा तथा अवैध खनन की रोकथाम को लेकर बैठक सोमवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में जिला कलक्टर श्री मेहता ने राजस्व न्यायालय से जुड़े कार्यों में पूर्ण गंभीरता बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का राजस्व प्रकरणों पर विशेष फोकस है, इसलिए कोर्ट के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने अवगत कराया कि आगामी समय में मुख्यमंत्री स्वयं राजस्व प्रकरणों की विशेष समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से लेंगे। इसके अलावा मुख्य सचिव की भी उदयपुर में समीक्षा बैठक प्रस्तावित है।
समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण करें निस्तारण
बैठक में राजस्व से जुड़े प्रकरणों यथा जीसीएमएस से प्राप्त केसेज, पत्थरगढ़ी, नामांतरण, धारा 53, धारा 251 सहित अन्य प्रकरणों की उपखंड वार समीक्षा की। जिला कलक्टर ने लंबित प्रकरणों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए पाबंद किया। श्री मेहता ने ई फाइलिंग की समीक्षा करते हुए सभी कार्य ई फाइलिंग से करने तथा फाइल्स का समयबद्ध डिस्पोजल करने के भी निर्देश दिए।
बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश
बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की रविवार को हुई वीसी में दिए निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संभावित अतिवृष्टि के मद्देनजर जर्जरहाल राजकीय एवं निजी भवनों का चिन्हीकरण कर अपेक्षित कार्यवाही करें। जर्जर भवनों का यथासंभव उपयोग नहीं हो। निजी भवनों के मामले में भी संबंधित व्यक्तियों की समझाइश कर उन्हें सुरक्षित स्थलों पर शिफ्ट करानेकी व्यवस्था करें। जल भराव की संभावना वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर राहत कार्यों की तैयारी रखें साथ ही अपेक्षित कार्यों के प्रस्ताव तैयार कराएं। जनहानि की संभावना वाले जलस्रोतों पर चेतावनी बोर्ड लगवाना सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने तथा पटवारी, गिरदावर, ग्राम विकास अधिकारी स्तर के कार्मिकों को भी इसके लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने, वर्षाजनित घटनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
24 से 27 तक चलेगा सघन पौधारोपण
कलक्टर श्री मेहता ने अवगत कराया कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत प्रदेश भर में आगामी 24 से 27 जुलाई तक सघन पौधारोपण किया जाना है। इसके लिए उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में अन्य विभागों से समन्वय करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।
विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाए जाने वाले मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता की उपस्थिति मेंराज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा ने पुनरीक्षण को लेकर आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। साथ ही मतदाता रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व सहायक मतदाता रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के दायित्वों पर भी चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहता ने कहा कि मतदाता सूचियों में पात्र लोगों को जोड़ने और अपात्रों को हटाने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण कार्य है। चुनाव आयोग इसे लेकर बहुत गंभीर है। सभी अधिकारी तथा कार्मिक अभियान को लेकर पूर्ण संवेदनशीलता से कार्य करें।