उदयपुर। शहरी जल योजना नगर उपखण्ड पंचम में गुरूवार को आरजीएफ फिल्टर प्लांट के पंपसेट का मरम्मत कार्य होने से शुक्रवार को अंबावगढ़ टंकी से होने वाली जलापूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता राजसिंह मनात ने बताया कि अंबावगढ़ टंकी से जुड़े मोतीमगरी, दैत्य मगरी, अंबामाता, मोनिका कॉम्प्लेक्स, पुजारी कॉलोनी, ओड बस्ती, अंबावगढ़, राडाजी चौराहा आदि क्षेत्रों की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।