उदयपुर। खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति की ओर से आज दिल्ली के चंादनी चैक से संासद प्रवीण खण्डेलवाल का उदयपुर प्रवास पर आज सेन्ट्रल एरिया स्थित समाज की धर्मशाला में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए संासद खण्डेलवाल ने कहा कि समाज से हमारी पहिचान है। देश मे ं25 करोड़ वैश्य समाज ने करीब 35 करोड़ लोगों को रोजगार दे रखा है इसके बावजूद हमारी गिनती नहीं होतीे है। समाज का कोई भी व्यक्ति उंचे पद पर पंहुचता है तो समाज को गर्व होता है। समाज ने मुझे रहन-सहन, खाननपान, उठने-बैठने का तरीका सिखाया। समाज का मुझ पर ऋण है। देश में शीघ्र ही जनगणना होने वाली है। समाजजन जाति पूछने पर वैश्य बतायें। जब समाज एकजुट नहीं होता है तो उसकी गिनती कहीं नहीं होती है। देश में सबसे पहले हमनें छात्रवृत्ति व विधवा सहायता योजना प्रारम्भ की। उन्होंने कहा कि समाज को अब स्कील डवलपमेन्ट और डिजिटल टेक्नोलोजी का उपयोग करना है। समाज के होनहार बच्चांे को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ाना है।
इस अवसर पर यूसीसीआई के अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने कहा कि समाज की एकजुटता समाज,शहर, राज्य व देश में नये आयाम स्थापित करती है। संासद प्रवीण खण्डेलवाल ने समाज के लिये बहुत कार्य किये।
इस अवसर पर समाज के दिलीप खण्डेलवाल ने संासद प्रवीण खण्डेलवाल के समक्ष समाज को भूखण्ड उपलब्ध करानें हेतु स्थानीय अधिकारियों से बात करने की मांग रखी है। इस पर संासद ने मनीष गलुण्डिया से सम्पर्क करने को कहा।
प्रारम्भ में अतिथियों ने श्रीनाथ की छवि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। समाज की ओर से प्रवीण खण्डेलवाल उपरना, पगड़ी एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अंत में समाज की ओर से उन्हें स्मृतिचिन्ह के रूप में श्रीनाथजी की तस्वीर भेंट की गई। इस अवसर पर अनेक समाजजन,महिलायें व पदाधिकारी मौजूद थे।