जयपुर : हम एक ऐसे युग में रह रहे हैं जहाँ चिकित्सा के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति हुई है। फिर भी, अत्याधुनिक तकनीकों के बावजूद, हम लगातार बढ़ती जीर्ण बीमारियों, मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों और जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों का सामना कर रहे हैं। ये केवल चिकित्सकीय नहीं, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और व्यक्तिगत समस्याओं का समन्वय हैंसभी रैंकों एवं उनके परिवारों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएँ प्रदान करना, आर्मी कमांडर सप्त शक्ति कमान, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह की प्रारंभ से ही सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उनका मानना है कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, सैन्य इकाइयों एवं संरचनाओं की परिचालन दक्षता को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है इसी दृष्टि से, उनके मार्गदर्शन में सप्त शक्ति कमान द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु अनेक प्रभावी पहल की गई हैं। पिछले 12 महीनों के दौरान मोतियाबिंद सर्जरी शिविर, जिसमें 250 मरीजों को उच्चस्तरीय डोरस्टेप सर्जरी सुविधा प्रदान की गई, कैंसर स्क्रीनिंग कैंप, रक्तदान शिविर तथा परामर्श सत्र सहित अनेक आउटरीच कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए, जिससे सभी रैंकों और उनके परिजनों को समर्पित स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकीं सभी उपक्रम अत्यंत सफल रहे, जिनमें बड़ी संख्या में मरीजों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास और संतोष में उल्लेखनीय वृद्धि हुई दिसंबर 2024 में एक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की स्थापना की गई, जिसमें आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के सभी पहलुओं के साथ साथ होम्योपैथी और आयुर्वेद जैसी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियाँ भी सम्मिलित की गईं, जिनका भरपूर रूप से लाभ उठाया जा रहा है। सभी रैंकों के कुशल तनाव प्रबंधन और उत्तम मानसिक स्वास्थ्य हेतु कई सैन्य स्टेशनों पर वेलनेस काउंसलर की व्यवस्था की गई है मरीजों की बढ़ती संख्या का प्रभावी रूप से प्रबंधन करने के लिए इंटीग्रेटेड हेल्थ सेंटर जयपुर सहित सप्त शक्ति कमान के सभी प्रमुख सैन्य स्टेशनों पर स्थापित किए गए हैं इसके अतिरिक्त, परिजनों/ सहयोगियों के ठहरने की सुविधा को सहज एवं सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से कुछ स्टेशनों पर सभी रैंकों के लिए पेशेंट ट्रांजिट फैसिलिटी की भी स्थापना की गई है।चिकित्सा क्षेत्र में तकनीकी प्रगति के साथ तालमेल रखते हुए, मिलिट्री हॉस्पिटल जयपुर में बायप्लेन कार्डियक कैथेटराइजेशन लैब (CCL) जो जयपुर शहर में अपनी तरह की पहली अत्याधुनिक सुविधा है का उद्घाटन 03 जुलाई 2025 को दक्षिण पश्चिम कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह द्वारा किया गया इस परियोजना के साथ मिलिट्री हॉस्पिटल जयपुर चुनिंदा जोनल और कमान अस्पतालों की उस श्रेणी में शामिल हो गया है, जिन्होंने यह विशिष्ट अत्याधुनिक सुविधा अर्जित की है यह सुविधा नॉन इनवेसिव लैबोरेटरी के साथ मिलकर, जयपुर सहित कमान के संपूर्ण क्षेत्राधिकार में तैनात सैनिकों, उनके आश्रितों एवं पूर्व सैनिकों की आवश्यकताओं को ध्यान