उदयपुर। रोटरैक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या ने रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3056 के प्रतिष्ठित कार्यक्रम ’आभार’ में दो प्रमुख सम्मान प्राप्त कर अपनी सेवा और नेतृत्व की क्षमता का प्रदर्शन किया है।
क्लब को सर्वश्रेष्ठ रोटरैक्ट क्लब’ के पुरस्कार से नवाजा गया है। आईपीडीजी रोटेरियन डॉ. निर्मल कुणावत ने यह सम्मान प्रदान किया। इसके अलावा शिल्पग्राम, उदयपुर के दर्पण सभागार में आयोजित एक अन्य समारोह में क्लब को मुख्य अतिथि एडीम सिटी वार सिंह द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
ऐश्वर्या कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रितु पालीवाल ने कहा कि क्लब को प्राप्त यह सम्मान उसकी बहुमुखी प्रतिभा और सार्वजनिक जुड़ाव को दर्शाती है। एक पुरस्कार रोटरी के भीतर उसकी संगठनात्मक और सेवा उत्कृष्टता को प्रमाणित करता है, जबकि दूसरा व्यापक सार्वजनिक और सांस्कृतिक पहलों में उसकी भागीदारी को स्वीकार करता है। इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या से रोटरेक्टर शमील शेख ने कहा रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट (प्रान्त 3056) का ’आभार’ कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण वार्षिक आयोजन है, जहाँ रोटरी और रोटरैक्ट क्लबों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों और सेवा परियोजनाओं को मान्यता दी जाती है। इस प्रतिष्ठित ’आभार’ कार्यक्रम में, रोटरैक्ट क्लब ऐश्वर्या को ’सर्वश्रेष्ठ रोटरैक्ट क्लब’ के पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है साथ ही यह सामाजिक भागीदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।