उदयपुर। नगरनिगम का वार्ड 47 वर्तमान में अव्यवस्थाओं से अटा हुआ है। जिस कारण वहां के वाशिन्दे उन अव्यवस्थाओं को लेकर त्रस्त है। अपनी समस्याओं से संबधित अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकला।
क्षेत्रीय निवासी सुभाष जैन ने बताया कि पूर्व में जो पानी निकासी की व्यवस्था यह थी की सभी घरों ओर वर्षा का पानी प्लॉट दव 56 के अंदर से होता हुआ कीर्ति विला (अभी निमार्णाधीन कॉम्प्लेक्स) से पकी नली जो पूर्ण रूप से ढकी हुई थी निकासी सुचारू रूप से थी और नाली का पक्का निर्माण नगर विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया था, जिस को ढकने का कार्य कीर्ति विला के निर्माण के समय हुआ।
नगरनिगम द्वारा सभी मकानमालिकों यह कहा कि इसका स्थाई निस्तारण के लिए कमेटी द्वारा नाली को 56 प्लॉट से लेकर पीछे की नाली में मिला देंगे, नाली का निर्माण कर बना दिया ओर नाली की खुदाई कॉर्नर से आगे स्कूल तक कर दी गई, ओर निर्माण कार्य अधूरा छोड़ कर गली के बाहर से बंद कर दिया, ओर निकासी का समाधान नहीं करने से 17 जून को आई वर्षा का पानी घरों में भर गया,ओर सीवरेज में सड़क का पानी सीवरेज में 19 जून को किया, ओर यह आश्वासन दिया की अब वर्षा का पानी घरों में नहीं आएगा।
गत 5 जुलाई को हुई बारिश ने नवनिर्माण नाली ओर नगरनिगम द्वारा निर्माण की पोल खोल दी ओर पानी पूरी सड़क पर ओर घरों में आ गया। पहले पानी का नेचुरल ढलान के हिसाब से यूआईटी ने पाइपलाइन डालकर पानी कीर्ति विला के दीवार के पास होते हुए में रोड पर निकला था अब कीर्ति विला और पूर्व पार्षद जारोली ने मिलकर पूर्व के पानी का रास्ता बंद कर दिया और मामा की दुकान की तरफ पानी निकल रहे हैं ऊपर पानी कैसे चढ़ेगा यह नगर निगम के इंजीनियरिंग को सोचना चाहिए एवं पार्षद को भी सोचना चाहिए पानी हमेशा ढलान की तरफ ही बहता है ऊपर कभी पानी नहीं जाएगा इसलिए पानी वापस कीर्ति मिला की तरफ से ही निकला जाएं। सीवरेज से सभी घरों और सड़क के पानी की निकासी का समाधान नहीं निकला है।