उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान में गुरुवार को गुरुपूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ परिसर में अपराह्न 3 बजे आयोजित महोत्सव में संस्थापक पद्मश्री अलंकृत कैलाश 'मानव' का वंदन-अभिनंदन कर उनसे आशीर्वाद लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर भगवान वेदव्यास की पूजा भी सम्पन्न होगी। कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से संस्था सहयोगी, शाखाओं के प्रभारी एवं नि:शुल्क सर्जरी व कृत्रिम अंग प्राप्त करने आए दिव्यांग व उनके परिजन भी शामिल होंगे।