GMCH STORIES

रिलायंस मार्ट, लेकसिटी मॉल ,  आयड़, उदयपुर में हो रही पशु क्रूरता – ग्लू ट्रैप से पकड़े जा रहे चूहे

( Read 1280 Times)

03 Jul 25
Share |
Print This Page

रिलायंस मार्ट, लेकसिटी मॉल ,  आयड़, उदयपुर में हो रही पशु क्रूरता – ग्लू ट्रैप से पकड़े जा रहे चूहे

उदयपुर : लेकसिटी मॉल स्थित रिलायंस मार्ट  में एक गंभीर मामला सामने आया है जहां चूहों को पकड़ने के लिए ग्लू ट्रैप (Glue Trap) का उपयोग किया जा रहा है। यह न केवल एक अमानवीय कृत्य है, बल्कि यह पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 (Prevention of Cruelty to Animals Act, 1960) का भी उल्लंघन है।

ग्लू ट्रैप एक ऐसा उपकरण है जिसमें चूहा चिपक जाता है और फिर वह घंटों तक या कभी-कभी पूरे दिन तक तड़प-तड़प कर मरता है। यह तरीका न केवल चूहे के लिए अत्यंत पीड़ादायक है, बल्कि यह हमारे समाज की संवेदनहीनता को भी दर्शाता है।

सरकारी प्रतिबंध के बावजूद जारी है उपयोग
एनिमल  वेलफेयर  बोर्ड  ऑफ़  इंडिया  और राजस्थान सरकार ने पहले ही ग्लू ट्रैप पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी कर रखे हैं। इसके बावजूद अगर ऐसे उपकरण बाज़ार में बिक रहे हैं और बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों में उपयोग किए जा रहे हैं, तो यह अत्यंत चिंताजनक स्थिति है।

जनता और प्रशासन से अपील:

  1. प्रशासन इस मामले की तत्काल जांच करें और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे।
  2. रिटेल स्टोर्स और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को इस प्रकार के गैर-कानूनी और क्रूर तरीकों के उपयोग से रोका जाए।
  3. आम जनता को जागरूक किया जाए कि वे ऐसे मामलों को अनदेखा न करें और पशु संरक्षण संस्थाओं या स्थानीय अधिकारियों को सूचित करें।
  4. अगर आप किसी दुकान, रेस्टोरेंट, गोदाम या माल में ग्लू ट्रैप का उपयोग होते हुए देखें, तो तुरंत इसकी शिकायत  स्थानीय पुलिस स्टेशन पर करे । 

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like