उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज उदयपुर के नाट्य ऐश्वर्या विभाग द्वारा आयोजित अभिव्यक्ति सांस्कृतिक महोत्सव के तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में अतिथि व निर्णायक की भूमिका में संगीतप्रेमी व दंतचिकित्सक डॉ स्मिता सिंह, समाजसेवी व उद्योगपति श्रीमान सुशील कुमार पानेरी और उद्योगपति दिलीप सुराणा रहे।
ऐश्वर्या कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ रितु पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं ग्रुप प्रतियोगिता, मोनो एक्टिंग/मिमिक्री/स्टैंड अप कॉमेडी, सोलो सिंगिंग, स्किट, डुएट सिंगिंग , सोलो डांस, डुएट डांस, अंताक्षरी आयोजित की गई। साथ ही ओपन गेम्स सांप सीढ़ी, पतंग उड़ाना, मुहावरे, पहेली (बूझो तो जाने), जलेबी दौड़, तीन पैर दौड़, नींबू चम्मच, और हर्डल रेस आयोजित की गई। इन सभी प्रतियोगिताओं में गवर्मेंट स्कूल गोर्धन विलास, पायनियर, सेंट ग्रेगोरियस,ए वन,गुरु गोविंद सिंह , बोहरा पब्लिक,नीरजा मोदी, सेंट्रल एकेडमी आदि स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अतिथि डॉ सिंह ने सभी छात्रों को अभिव्यक्ति कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बधाई दी और कहा कि आपकी प्रतिभा और उत्साह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया है और आप सभी में अदभुत प्रतिभा और क्षमता है बस इसे पहचाने और आगे बढ़ें । अतिथि श्रीमान सुराणा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी भविष्य के कलाकार हैं, अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाएं। अतिथि श्रीमान पानेरी ने कहा कि आप सभी छात्रों के लिए शुभकामनाएं हैं कि आप अपने जीवन में सफलता और संतुष्टि प्राप्त करें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए साहस और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। ऐश्वर्या कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ रितु पालीवाल ने बताया की 11 मई को होने वाले समापन समारोह में सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा साथ ही इन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ग्रुप डांस बैले होगा जिसमें माइथोलॉजिकल प्रस्तुतियां दी जाएगी। महोत्सव में शहर के 45 से अधिक शिक्षण संस्थानों से 600 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन कोमल भोई, चाहत माली एवं विशाखा असौड़ा द्वारा किया गया।