GMCH STORIES

48 दिवसीय आराधना की कल होगी पूर्णाहुति,दया खरगोश शाला का होगा उद्घाटन

( Read 1195 Times)

09 May 25
Share |
Print This Page
48 दिवसीय आराधना की कल होगी पूर्णाहुति,दया खरगोश शाला का होगा उद्घाटन

उदयपुर। सुप्रकाश ज्योति मंच द्वारा बलीचा स्थित ध्यानोदय क्षेत्र में चलायंे जा रहे 48 दिवसीय दिवसीय आराधना का 11 मई को पूर्णाहुति होगी।
मंच के राष्ट्रीय संयोजक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि राष्ट्र संत गुरु मां 105 श्री सुप्रकाशमति माताजी के सानिध्य में चल रही भक्तामर आराधना की पूर्ण आहुति एवं विश्व व भारत पाकिस्तान युद्ध मे शांति के लिये महायज्ञ होगा।
इस अवसर पर गुरु मां ने कहा कि किसी भी धर्म से बड़ा राष्ट्र धर्म है। इसलिये कभी भी धर्म के कारण राष्ट्र से द्रोह मत करना और हम यहां जो यह आराधना भक्तामर आदिनाथ प्रभु की कर रहे है। वह अनवरत 48 दिनांे से चल रही थीं और हम इस पूर्णहुति मंे प्रभु के दिव्य चरणों मे यही विनती करेंगे कि इस चल रहे युद्ध में आतंकियो ंका विनाश हो क्योंकि जानकर पाप कर्म करते है वे सबसे दुष्ट लोग होते है और ऐसे दुष्ट प्रवृति के मनुष्य का अंत ही सृष्टि के लिये सहीं होता है। यह आराधना हमें यही सिखाती है कि दुर्गुण को खत्म करो, फिर आपका सब अच्छा होगा। आप पुण्य संचय कर रहे है। इस आराधना मे प्रभु आदिनाथ पर 11 मई को विशेष अमृत रसांे का अभिषेक प्रातः 6बजे से प्रारम्भ होगा और तत्पश्चात प्रभु की पालकी और मंडप मंे प्रभु को विराजमान करेंगे। उसके बाद आराधना प्रारम्भ होगी।
प्रवक्ता सयोजक विपिन जैन ने बताया कि गुरु मां को 2025 का चातुर्मास उदयपुर मंे करने हेतु सकल जैन समाज उदयपुर की और से निमंत्रण 9.30 बजे ध्यानोदय तीर्थ पर विभिन्न फल का अरज्ञ भेट कर किया जायगा। चेयरमैन ओम गोदावत ने बताया कि गुरु मां इस आयोजन के बाद 16 मई को सलूम्बर की और पद विहार करेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like