GMCH STORIES

सहध्यायी का 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न,शिविरार्थियों ने दी विभिन्न प्रस्तुतियां

( Read 1375 Times)

09 May 25
Share |
Print This Page

सहध्यायी का 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न,शिविरार्थियों ने दी विभिन्न प्रस्तुतियां

उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उदयपुर की ओर से नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में जैन विश्व भारती संस्थान के विश्वविद्यालय लाडनूं के प्रथम व द्वितीय वर्ष योग एवं जीवन विज्ञान के उदयपुर केन्द्र के सहध्यायी के 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज समापन समारोह आयोजित किया।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि जीवन में अच्छा व्यवहार रखते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिये। मानवीय पहलू को हमनें समझ लिया तो हमारा जीवन सफल रहेगा। हमें वर्तमान पल को जीना चाहिये स्मृतियों को नहीं। समारोह को शिविर संयोजिका प्रणिता तलेसरा व चन्द्रप्रकाश पोरवाल ने भी संबोधित किया। समय व समझ में बहुत बड़ा अन्तर होता है। शिविर से हमें बहुत कुछ ना सीखने का मौका मिलता है। आवासीय प्रशिक्षण शिविर जीवन में बहुत कुछ बदलाव लाता है। शिविर सहिष्णुता का भाव सीखने का अवसर देता है। अनिल भाई त्रिवेदी ने कहा कि शिविर में भाग लेने वालों में आपसी सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। रेखा प्रजापति ने फिल्मी गीत पर नृत्य कर समां बांध दिया।
शिविर में राजस्थान, मध्यप्रदेश,गुजरात,जम्मू से लेकर दक्षिण एवं पूर्वी भारत तक के लोगों ने भाग लिया। गुजराती महिलाओं ने फिल्मी गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। शिविरर्थियों ने शिविर में सीखी आत्मरक्षा की विभिन्न प्रणालियों का प्रदर्शन किया।
राजस्थान विद्यापीठ की मंजू माण्डात ने कहा कि विगत 30 दिनों में शिविरार्थियों ने जो सीख वह उनके जीवन में बहुत काम आयेगा। जीवन में निर्धारित किये गये निर्णयों की पालना अवश्य करनी चाहिये। राजनीति में होते हुए व्यसनों से दूर रहना बहुत बड़ी बात है। समाज को सही मार्ग पर ले जानें का प्रयास करना चाहिये। इस अवसर पर रीना चोर्डियों ने मिमिक्री की प्रस्तुति दे कर सभी को लोटपोट कर दिया। रानी ने कार्यक्रम में एडवान्स योगा का प्रदर्शन किया। भावना, सुमन, पूजा, हिमाक्षी, दीपा एवं जया ने भगवान राम के गीत के साथ सूर्य नमस्कार किया, जिसे तालियों की भरपूर दाद मिली। प्रारम्भ में कार्यक्रम संयोजिका प्रणिता तलेसरा ने इस 30 दिवसीय शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि इन 30 दिनों में गुजरात राजस्थान एवं मध्यप्रदेश से आये शिविरार्थियों को योग एवं जीवन विज्ञान की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि योग एवं जीवन विज्ञान किस प्रकार हमारें जीवन की दशा एवं दिशा बदल सकता है। संचालन प्रीति पाण्डे ने किया। कार्यक्रम में अरूण कोठारी, राजेन्द्र सेन,तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, कोषाध्यक्ष भगवती लाल सुराणा, सुनील इटोदिया, गगन सभा के मंत्री मनोज लोढ़़ा, तेरापंथ महिला मंडल की उपाध्यक्ष मंजू इटोदिया, मधुसराना, अलका, प्रकाश, रमेश सिंघवी, इंद्रजीत सिंह मेहता आदि की उपस्थिति रही।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like