उदयपुर । प्रदेश में सुशासन स्थापित करने एवं आमजन की समस्याओं के त्वरित व समयबद्ध निस्तारण के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों के क्रम में जिला कलक्टर नमित मेहता लगातार रात्रि चौपालों का आयोयन कर रहे हैं। कलक्टर ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर ग्रामीणों से सीधे संवाद कर रहे हैं जहां के वाशिंदों का अपनी समस्याएँ लेकर जिला मुख्यालय पर आना मुश्किल व समय खपाने वाला होता है। बुधवार को जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल मावली पंचायत समिति के सांगवा पंचायत मुख्यावल पर जमी। चौपाल में कुल 52 परिवाद सामने आये जिन पर जिला कलक्टर ने क्रमवार चर्चा करते हुये उसके निस्तारण कर राहत प्रदान करने संबंधी निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी अभिभूत हुए वहीं प्रत्येक परिवाद पर उनका संवेदनशीलता के साथ परिवादी से सीधा संवाद करना ग्रामीणों को आल्हादित कर गया। आमजन की सुविधाओं से सीधे जुड़े विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ जाजम पर बैठे कलक्टर के समक्ष अधिकांश पेयजल, अतिक्रमण, आधार कार्ड, सड़क निर्माण, नालियां ढंकने, स्पीड ब्रेकर बनवाने जैसी समस्याएं ग्रामीणों ने रखीं। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने भी खुलकर अपनी बात रखी। सांगवा से लिम्बुआ बस्ती तक डामर सड़क की मांग पर डीएमएफटी मे प्रस्ताव लेकर सड़क बनवाने के निर्देश जिला कलक्टर ने दिए। मृत पशुओं के निस्तारण के लिए स्थान निर्धारित करने व आवश्यकता होने पर तारबंदी करने के निर्देश बीडीओ को दिए। अतिक्रमण की शिकायत पर पटवारी को मौका रिपोर्ट कर समाधान के निर्देश दिए। चौपाल में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, मावली उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।