उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप अनंता की नवनिर्वाचित 2025-27 की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसको लेकर जेएसजी अनंता ने रस्म रिसोर्ट में उमंग कार्यक्रम आयोजित किया।
निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर शिल्पा नाहर ने बताया कि कार्यक्रम के तहत रस्म रिसोर्ट में खेलकूद सहित अन्य मनोरंजनात्मक कार्यक्रम भी हुए। इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष मोहन बोहरा ने नव कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अध्यक्ष विनोद चपलोत, उपाध्यक्ष महेश नाहर, सचिव अरुण कटारिया, सह- सचिव ललित कच्छारा तथा कोषाध्यक्ष सुंदर तलेटीया को नामांकित किया।
सचिव अरुण कटारिया ने बताया कि उत्साह उमंग के साथ संपन्न हुए कार्यक्रम में सभी के लिए पूल खेल, हाऊजी गेम व अन्य कई गेम खेले गए और अलग-अलग सदस्यों ने गेम्स खिलाने का दायित्व निभाया।
कार्यक्रम में प्रदीप बाबेल, गजेंद्र जोधावत राकेश भाणावत, विनोद पगारिया, अरुण खमेसरा, दिलीप बाबेल, हनुमंत नानावटी यशवंत बाफना, रमेश शाह, सुनील जैन लोकेश तलेसरा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पहलगाम में निर्दोष व्यक्तियों के नरसंहार पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई और नवकार मंत्र स्मरण किया गया।