उदयपुर। टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया उदयपुर चैप्टर की मासिक मीटिंग व स्नेह मिलन समारोह एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया, जिसमें 50 सदस्यों ने अपने जीवनसाथियों सहित सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत नए सदस्यों के परिचय व ऊपरणा उड़ाकर स्वागत से हुई। सिटी एडमिन श्री कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि डॉ. अशोक गुप्ता ने विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों की उपचार प्रक्रियाओं, उनके गुणों व साइड इफेक्ट्स पर प्रकाश डाला।
टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया के स्टेट कोऑर्डिनेटर महेन्द्र कुमार माथुर ने जानकारी दी कि पिछले तीन वर्षों से UPES यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स टाइम बैंक में इंटर्नशिप कर रहे हैं। इस वर्ष भी 48 छात्र जून के पहले सप्ताह से उदयपुर सहित अन्य शहरों में इंटर्नशिप प्रारंभ करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल कुमार गुप्ता ने किया। सभी सदस्यों ने संगीत, नृत्य व चुटकुलों का आनंद लिया। वरिष्ठ सदस्य सुदर्शनपुरी गोस्वामी ने सभी का आभार जताया।
यह जानकारी टाइम बैंक के मीडिया प्रभारी प्रो. विमल शर्मा ने दी।